सांवलेपन से परेशान है तो अपनाएं ये नुस्खे, हफ्तेभर में गोरा होगा रंग

हर व्यक्ति की चाहत होती है वह सुन्दर दिखे. उसका चेहरा गोरा हो और चेहरे पर रौनक हो, लेकिन सभी की चाहत पूरी नहीं होती. 

कुछ लोगों के चेहरे का रंग सांवला या काला होता है. ऐसा भी देखा जाता है कि गर्मियों के मौसम में धूप के कारण कई लोगों की त्वचा काली हो जाती है.  

यहां जानें ऐसे 5 घरेलू नुस्खों के बारे में जिसे अपनाकर अपि सावलेपन से छुटकारा पा सकते हैं -

शहद एक ब्लीच की तरह काम करता हैं। इसे अपने चेहरे पर 5 मिनट की लेगाऐं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद करता है । दही से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।

नींबू भी हमारी स्किन के लिए चमत्कारी माना जाता है । इसके रस को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर टमाटर का एक पेस्ट तैयार कर लें और उसे चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे कॉ दाग-धब्बा दूर हो जाएगा और रंग निखरने लगेगा।

पपीता को नेचुरल ब्लीच कहा जाता। इसका एक टुकड़ा अपने चेहरे पर मले और थोड़ी देर बाद पानी से से धो 'लें।