सनी लियोनी इन 10 जगहों से करती हैं करोड़ों की कमाई, संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश
सनी लियोनी 'बिग बॉस' से इंडिया में चर्चा में आई थीं, लेकिन फिल्मों में उन्होंने फिल्म 'जिस्म 2' से कदम रखे थे। तब से लेकर अब तक सनी लियोनी लंबा सफर तय कर चुकी हैं।
क्या आप जानते हैं कि सनी लियोनी एक तगड़ी बिजनेसवुमन भी हैं? सनी लियोनी एक-दो नहीं बल्कि 10-10 बिजनेस संभाल रही हैं। इनसे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है।
जानिए सनी लियोनी किन 10 जगहों से करोड़ों की कमाई करती हैं। साथ ही जानिए एक्ट्रेस की कुल संपत्ति और फीस की डिटेल:
सनी लियोनी की फीस और नेट वर्थ
'जीक्यू' की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी लियोनी एक फिल्म के लिए 1.2 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 115 करोड़ रुपये है।
कॉस्मेटिक के बिजनेस से करोड़ों की कमाई
सनी लियोनी ने 2018 में अपना एक कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किया था, जिसका नाम है Star Struck...इससे सनी लियोनी को करोड़ों की कमाई होती है। बाद में सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ इनरवियर ब्रांड 'इनफेमस' लॉन्च किया था।
ऑनलाइन गेम का बिजनेस
क्या आप जानते हैं कि सनी लियोनी एक ऑनलाइन गेम की भी मालकिन हैं? सनी लियोनी ने कुछ साल पहले 'तीन पत्ती' नाम से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑनलाइन गेम लॉन्च किया था। इसके लिए उन्होंने गेम डेवलप करने वाली एक कंपनी के लिए पार्टनरशिप की थी।
फ्रेगरेंस के ब्रांड और बिजनेस
सनी लियोनी ने कॉस्मेटिक के बिजनेस के अलावा फ्रेगरेंस के दो ब्रांड भी लॉन्च किए। ये ब्रांड परफ्यूम से लेकर डिओडरेंट के लिए जाने जाते हैं।
कपड़ों के ब्रांड से सनी लियोनी की कमाई
शायद ही लोग जानते होंगे कि सनी लियोनी ने I Am Animal नाम के एक वीगन एथलेटिक ब्रांड में भी अपना पैसा लगा रखा है। यह ब्रांड सौ फीसदी जैविक कपड़े बनाने के लिए जाना जाता है।
इरॉटिक शॉर्ट स्टोरीज से कमाई
सनी लियोनी एक राइटर भी हैं। ये बात पता है आपको? सनी लियोनी ने 2019 में मोबाइल बेस्ड पब्लिशिंग हाउस पर अपनी 12 इरॉटिक शॉर्ट स्टोरीज रिलीज की थीं। इन्हें अभी भी Juggernaut ऐप पर पढ़ा जा सकता है।
सॉकर टीम की मालकिन
सनी लियोनी एक सॉकर टीम की मालकिन भी हैं। उन्होंने यूके बेस्ड आईपीएल सॉकर टीम Leicester Galactos में निवेश किया था। इसका दावा 'मिड डे' की एक रिपोर्ट में किया गया था।
प्रोडक्शन हाउस की मालकिन
सनी लियोनी एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2015 में उन्होंने 'सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट' नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था।
क्रिकेट लीग टीम की मालकिन
सनी लियोनी सिलेब्रिटी बॉक्स क्रिकेट लीग चेन्नै स्वैगर्स की मालकिन भी हैं। इससे वह अच्छा-खासा पैसा कमा लेती हैं।
लाइफस्टाइल और फैशन वेबसाइट में पैसा
सनी लियोनी ने 2019 में महिलाओं पर बेस्ड फैशन और लाइफस्टाइल वेबस्टाइट में भी अपना पैसा लगाया था और वहां से करोड़ों की कमाई करती हैं।