सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी न रखें ये सामान, तरक्की पर पड़ेगा बुरा असर 

वास्‍तु के अनुसार, घर के हर कोने का अपना एक महत्‍व होता है और घर की सुख शांति के लिए हर स्‍थान का दोषमुक्‍त होना जरूरी है।

तभी सभी लोग सुखी और संपन्‍न रहते हैं। अक्‍सर देखा जाता है कि घर की सीढ़ियों के नीचे जो स्‍थान होता है लोग उसे कबाड़ा रखने के लिए प्रयोग करने लगते हैं।

वहां डस्‍टबिन रख देते हैं, पोंछा रख देते हैं। लेकिन सीढ़ियों को लेकर वास्‍तु के नियम क्‍या हैं, ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

अगर आप घर बनवाने या फिर बना बनाया खरीदने जा रहे हैं तो घर की सीढ़ियों पर भी जरूर गौर करें। सीढ़ियों की दिशा सदैव उत्‍तर से पश्चिम की तरफ होनी चाहिए। भूलकर भी घर के दक्षिण की तरफ सीढ़ी न बनवाएं। 

 सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्‍पल की अलमारी और गहने पैसे की अलमारी न रखें। तिजोरी और अलमारी न बनवाएं। ऐसा करने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।

सीढ़ियों के नीचे अगर नल लगवाएं तो ध्‍यान रखें कि उन नलों से पानी न लीक करे। पानी बहना पैसा बहने के समान है।

सीढ़ियों की साफ-सफाई होना जरूरी है। सीढ़ी को हर रोज पोंछें और उसके नीचे भूलकर भी कूड़ेदान न रखें। ऐसा होने से भारी दोष लगता है।

सीढ़ियों के ऊपर अंधेरा बिल्‍कुल न रखें। लाइट अगर बहुत तेज न हो तो बहुत हल्‍की भी न हो। सीढ़ियों के ऊपर जो भी पत्‍थर लगाएं, वह चिकना हो और जरा भी गंदगी नहीं होनी चाहिए।