जब लड़की सिर्फ ये देखती रहे कि आपके पास कितनी दौलत है, तो उसे जीवनसाथी बनाने की गलती न करें।
गिफ्ट्स मांगती रहे
इसी तरह अगर आपकी जीएफ हमेशा गिफ्ट मांगती है और चाहती है कि आप उस पर पैसे खर्च करते रहें, तो ये रेड फ्लैग है।
प्राइवेसी में दखल
वह पर्सनल स्पेस का मतलब न समझे और प्राइवेसी में जरूरत से ज्यादा दखल दे, तो रिश्ता दम घोंटू बन जाता है। ऐसे रिश्ते ज्यादा लंबे नहीं खींचे जा सकते।
कंट्रोलिंग
अगर आपकी जीएफ आपकी हर चीज को कंट्रोल करने की कोशिश करती है, तो शादी के बारे में सोचना तो दूर बल्कि जितना जल्दी हो सके इस रिलेशनशिप से दूरी बना लें।
झगड़ालू
अगर आपकी लेडी लव छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती है, राई का पहाड़ बनाती है और उम्मीद करती है कि हमेशा आप माफी मांगे व उन्हें मनाएं, तो बेहतर है कि शादी के बारे में न सोचें।
फिल्मी जिंदगी के सपने
ऐसी लड़कियां जो असल जिंदगी में भी हमेशा फिल्मी लाइफ वाली उम्मीदें रखती हैं, वो वास्तविकता से हमेशा दूर रहती हैं। इनके लिए रिश्तों की चुनौतियों का सामना करना असंभव होता है।
माता-पिता से करे दूर
आपकी साथी अगर आपको बार-बार आपके पैरंट्स से दूर करने की कोशिश करती लगती है, तो उन्हें जीवनसाथी न बनाएं। नहीं तो, शादीशुदा जीवन हमेशा झगड़ों से भरा रहेगा ।
वेव लेंथ न हो मैच
अगर आपके बीच में किसी भी बात को लेकर वेव लेंथ ज्यादा अच्छी मैच नहीं करती, तो शादी के चैलेंज फेस करना मुश्किल होगा।