स्मार्टफोन कैमरे से भी ले सकते हैं DSLR जैसी फोटो, जानिए टिप्स 

Google Camera ऐप प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.

फोटो क्लिक करने के बाद इसमें एडिटिंग करने की सुविधा मिलती है.

vsco Cam ऐप एंड्रॉयड यूज़र्स के बीच काफी पॉपुलर है.

इसमें एडिटिंग फीचर के साथ कई स्पेशल इफेक्ट्स भी हैं.

Camera MX ऐप में बेसिक फीचर्स से DSLR जैसी फोटो लेना बहुत आसान है.

इसमें वन टैप जूम, ऑटोफोकस, टाइमर, फिल्टर और कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

Camera 360 ultimate ऐप के जरिए 360 डिग्री वीडियोग्राफी की जा सकती है.

इसमें अलग से एक सेल्फी मोड ऐड किया गया है.

Manual camera ऐप में मैनुअल तरीके से कंट्रोल करके फोटो क्लिक की जा सकती है.