240 रंग बदल सकती है ये गजब की कार, कीमत अभी सीक्रेट

बीएमडब्यूल ने I Vision Dee के नाम से अपनी कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया है. ये कार अपना रंग बदल लेती है.

हालांकि अभी ये एक प्रोटोटाइप है लेकिन कंपनी इसके प्रोडक्‍शन को लेकर प्लान कर रही है और लोगों के रेस्पॉन्स को देखते हुए इसे जल्द ही लॉन्च भी किया जा सकता है.

माना जा रहा है कि ऑटो इंडस्ट्री में ये टेक्नोलॉजी एक क्रांति के तौर पर उभरेगी.

बीएमडब्‍ल्यू ने कार का थ्री बॉडी डिजाइन शोकेस किया है. इस कार में 240 कलर ई इंक टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है.

इसके सभी पैनल्स में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते हर पैनल पर 32 कलर ऑप्‍शंस मिलेंगे. इसे कार को आप मल्टी कलर में भी बदल सकते हैं.

कार रंग बदलने के साथ ही कई और फीचर्स से लैस है. कार में प्रोजेक्टिंग ड्राइविंड डेटा टेक्नोलॉजी भी है. इसकी मदद से आप कार की विंडशील्ड पर ही डिजिटल फॉर्मेट में ड्राइविंग से संबंधित सभी जानकारियां ले सकेंगे.

ये आपको नेविगेशन, स्पीड, माइलेज जैसी जानकारियां विंडशील्ड पर ही डिस्‍प्ले करवाएगी जिससे आपको ड्राइविंग के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी.

वहीं अभी तक इस कार की कीमत के संबंध में भी कोई बात नहीं की गई है. हालांकि ये बता दिया गया है कि यदि इस कार का प्रोडक्‍शन किया जाता है तो ये एक इलेक्ट्रिक कार होगी और इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा.