सऊदी अरब के इस फैसले से दुनियाभर के मुस्लिमों में खुशी की लहर

धार्मिक उद्देश्य से जाने वाले मुस्लिमों के लिए सऊदी अरब ने बड़ी राहत दी है।

सऊदी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि अब लोग किसी भी वीजा पर सऊदी जाकर उमरा कर सकते हैं.

सऊदी सरकार के अधिकारी ने अब सभी तरह के वीजा पर उमरा करने की अनुमति दे दी गई है. 

बता दें कि इससे पहले उमराह के लिए स्पेशल वीजा लेना पड़ता था 

जिसका समय एक महीने का होता था 

यह सुविधा दुनिया भर के 49 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है।

अगर किसी को उमराह करना है तो उसे पहले Eatmarna ऐप के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करानी होगी।

सऊदी गजट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लोग ‘विजिट सऊदी अरब’ पोर्टल के माध्यम से अपना वीजा ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं

सऊदी अरब के इस फैसले की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें