चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए ऐसे लगाएं रोज पेटल फेस पैक
त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने में गुलाब की पंखुड़िया बेहद फायदेमंद होती है। गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार फेस पैक लगाने से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती हैं।
आइए रोज पेटल से फेस पैक बनाने का तरीका और इस फेस पैक को लगाने के फायदों के बारे में जानते हैं।
फेस पैक फॉर ग्लोइंग स्किन
ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़िया, शहद और गुलाब जल चाहिए।
कैसे बनाएं?
रोज पेटल फेस पैक बनाने के लिए फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को 3-4 घंटे के लिए गुलाब जल में भिगोकर रख दें। अब इसे बारीक पीसकर पेस्ट बना लें।
चेहरे पर लगाएं
अब इस पेस्ट में 4 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें और मुलायम कपड़े से चेहरा पोछ लें।
ऑयल मसाज
फेस पैक लगाने के बाद दूसरे स्टेप में चेहरे को कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से आप चेहरे पर गुलाबी निखार देख सकेंगे।
मिल्क एंड रोज फेस पैक
गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में मिलाकर थिक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें और बाद में चेहरा धो लें।
फेस पैक के फायदे
गुलाब की पंखुड़ियों और दूध से बने फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन स्मूथ और सॉफ्ट होती है।
ग्लोइंग स्किन
रोज पेटल में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को ग्लोइंग और शाइनी भी बनाता है। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह फेस पैक काफी फायदेमंद होता है।