पैरों से टैनिंग दूर करने के घरेलू नुस्खे

पैरों की टैनिंग

साफ-सुथरे और खूबसूरत पैर हर किसी को अच्छे लगते हैं, लेकिन कई बार घर से ज्यादा बाहर निकलने और सूरज की रोशनी में रहने से पैरों की खूबसूरती खो जाती है।

घरेलू उपाय

आइए पैरों की टैनिंग दूर करने के कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं।

मिल्क और रीठा

टैनिंग दूर करने के लिए सबसे पहले 200 ग्राम दूध में 1 चम्मच रीठा पाउडर मिलाएं और इसमें गर्म पानी मिला लें ।

पैरों को भिगोएं

तैयार मिल्क और रीठा के मिश्रण में अब पैरों को 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद पैरों की नारियल तेल से अच्छे से मसाज करें।

होममेड मास्क

पैरों से टैनिंग कम करने के लिए पैरों में होम मेड फूट मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच त्रिफलाचूर्ण, 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और गुलाब जल का पेस्ट बना लें।

टैनिंग रिमूवल मास्क

अब तैयार होममेड फूट मास्क को पैरों की टैनिंग वाली जगह पर अच्छे से एप्लाई करें और 10-15 मिनट बाद पैरों को धो लें।

होममेड स्क्रब

पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए होममेड स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर के साथ नारियल का तेल और नींबू की 2-3 बूंद मिला लें।

शतधौत घृत

'शतधौत घृत' आयुर्वेदिक तरीके से घर में ही क्रीम बनाने की प्राचीन विधि है। इस विधि से घी को 100 बार धोकर क्रीम तैयार की जाती है।

शतधौत घृत के फायदे

इस विधि से तैयार क्रीम त्वचा का पोषण और सौंदर्य बढ़ाने का काम करती है। खूबसूरत पैरों के लिए आप सोते समय शतधौत घृत से पैरों की मसाज कर सकते हैं।

सी-सॉल्ट फुट स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच सी-सॉल्ट को इमली के रस में भिगो दें। अब इसमें आधा चम्मच गुड़ और 2 चम्मच कोकोनट ऑयल मिलाकर पैरों को स्क्रब करें।

इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  https://www.biharkhabre.com/web-stories/