अब घर के झाड़ू-पोंछे के लिए नहीं करनी पड़ेंगी काम वाली बाई से मिन्नतें! ये रोबोट चुटकियों में घर की करेगी सफाई

घर की साफ-सफाई एक ऐसा काम है जिससे कोई नहीं बच सकता है।

आमतौर पर घरों में कामवाली बाई रख ली जाती हैं लेकिन कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि कामवाली बाई समय से नहीं आती है

काम करने में बहाने करती है और छुट्टियां काफी लेती है।

अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि अब आपकी ये टेंशन खत्म हो सकती है।

हम आपको एक ऐसे ‘रोबोट’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप एक बार अपने घर ले आएंगे तो आपको बार-बार बाई से काम करने के लिए मिन्नतें नहीं करनी पड़ेंगी। 

बता दें कि चीनी स्मरतफन ब्रांड शाओमी ने हाल ही में एक नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर Xiaomi Robot Vacuum Mop 2 Pro लॉन्च कर दिया है। 

नए मॉडल में बेहतर सफाई के साथ तेज काम करने वाले ब्लेड और बड़ी बैटरी का दावा किया गया है।

Xiaomi का कहना है कि यह विभिन्न प्रकार के फर्श और कालीन को साफ कर सकता है।

Xiaomi Vacuum Mop 2 Pro के फीचर्स की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें