मौनी रॉय अपनी जवां और बेदाग स्किन के लिए अपनाती हैं ये टिप्स  

मौनी रॉय

नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने लुक्स और खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।

ब्यूटी सीक्रेट

मौनी रॉय का स्किन केयर रूटीन भी काफी सिंपल है लेकिन वह ज्यादा केमिकल कॉस्मैटिक प्रोड्क्ट का इस्तेमाल करने से बचती हैं।

स्किन केयर रूटीन

आइए जानते हैं कि मौनी रॉय हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करती हैं?

गर्म पानी

मौनी खुद को हाइड्रेट रखने के लिए गर्म पानी में दालचीनी पाउडर मिलाकर पीती हैं। दालचीनी क्लीयर स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है।

स्किन केयर

मौनी त्वचा पर डे क्रीम या फेस सीरम लगाना पसंद करती हैं। वह कभी भी अपनी स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन लगाना नहीं स्किप करती हैं।

केमिकल प्रोडक्ट

मौनी की त्वचा सेंसिटिव होने के कारण वह ज्यादा केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचती हैं।

मौनी का मेकअप लुक

 मौनी अपने डेली मेकअप लुक के लिए आईलाइनर और लिप बाम लगाना पसंद करती हैं।

मेकअप रिमूव

शूटिंग के दौरान मौनी को लंबे समय तक मेकअप में रहना पड़ता है, लेकिन एक्ट्रेस सोने से पहले मेकअप रिमूव करना नहीं भूलती हैं।

हेल्दी स्किन

मौनी स्किन को नेचुरली सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने के लिए अपने डाइट में डेली केला खाना पसंद करती हैं।

नो एल्कोहल एंड स्मोकिंग

अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए मौनी एल्कोहल और स्मोकिंग से खुद को दूर रखती हैं।