Fat To Fit: मोनालिसा से लें फिटनेस टिप्स
भोजपुरी स्टार
भोजपुरी और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं मोनालिसा जो अक्सर अपनी फैशनेबल एंड स्टाइलिश लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
फिटनेस फ्रीक
मोनालिसा खूबसूरत होने के साथ-साथ एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। वे खुद को मेंटेन रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।
70 किलो था वजन
एक वक्त ऐसा भी था जब मोनालिसा का वजन 70 किलो हुआ करता था। बिग बॉस 10 के दौरान उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था।
10 किलो वजन किया कम
बिग बॉस से निकलने के बाद मोनालिसा ने 10 किलो वजन कम कर सबको हैरान कर दिया था।
हेल्दी डाइट एंड वर्कआउट
मोनालिसा के फिटनेस का राज हेल्दी डाइट एंड वर्कआउट है।
डेली रूटीन
मोनालिसा अपने दिन की शुरूआत ग्रीन-टी से करती हैं और खाने में वे एक रोटी, फुल बाउल सलाद और बॉइल्ड चिकन खाया करती हैं।
मीठी चीज़ों से दूरी
वजन कम करने के लिए मोनालिसा ने मीठी चीज़ों से दूरी भी बना ली हैं।
Learn more
https://www.biharkhabre.com/web-stories/rashmika-mandanna/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/