अपने खोए हुए फोन की लोकेशन कैसे खोजें मिनटों में, यहां जानें तरीका
आजकल लोगों की जिंदगी स्मार्टफोन में सिमट के रह गई है।
स्मार्टफोन के जरिए आप कहीं भी बैठे अपने जरूरी कामों को कर लेते हैं।
इसके साथ ही, स्मार्टफोन में कई जरूरी डाटा और डॉक्यूमेंट भी सेव होते हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी होते हैं।
लेकिन किसी का भी ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन कब गुम हो जाए कब चोरी हो जाए, यह कोई नहीं जानता।
ऐसे में आपके फोन का खो जाना या चोरी होना आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है।
आइए जानते है कैसे खोजें अपने खोए हुए फोन की लोकेशन ?
सबसे पहले android.com/find पर जाएं और अपने गूगल खाते में साइन इन करें।
यदि आपके पास एक से अधिक फ़ोन हैं, तो स्क्रीन के टॉप पर खोए हुए फ़ोन पर क्लिक करें।
अपना खोया हुआ एंड्राइड फ़ोन कैसे ढूंढे इसकी और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Click Here