ये हैं न्यूजीलैंड क्रिकेटर की वाइफ
मशहूर
क्रिकेटर्स दुनियाभर में मशहूर होते हैं। ऐसा हो भी क्यों ने क्रिकेट दुनिया के टॉप मशहूर खेलों में से एक जो है ।
वाइफ भी कम नहीं
क्रिकेटर्स तो मशहूर होते ही हैं मगर उनकी वाइफ भी कम मशहूर नहीं होती। ऐसे ही न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी हैं।
अप्सरा जैसी
गुप्टिल की वाइफ का नाम ल मैकगोड्रिक है। लॉरा की खूबसूरती और फिटनेस किसी अप्सरा से कम नहीं ।
पेशा
लॉरा मैकगोड्रिक पेशे से रेडियो होस्ट, न्यूज प्रेसेंटर, स्पोर्ट्स रिपोर्टर और एक्ट्रेस हैं।
लव की शुरुआत
गुप्टिल और लॉरा की प्यार की कहानी भी एक इंटरव्यू से ही शुरू हुई थी। लॉरा तब 19 साल की थीं।
नर्वस
एक इंटरव्यू के दौरान लॉरा ने बताया था कि जब वे गुप्टिल का इंटरव्यू ले रही थीं तो काफी नर्वस हो गई थीं जबिक आमतौर पर ऐसा नहीं होता था।
दोस्त बन गए थे
इस इंटरव्यू के बाद दोनों दोस्त बन गए और ये दोस्ती कुछ साल चली। 2014 में दोनों ने शादी कर ली।
दो बच्चे
इस कपल के दो बच्चे हैं। लॉरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 70 हजार फॉलोअर्स हैं।
जिमिंग
गुप्टिल की वाइफ अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती हैं। यही वजह है कि वे सुपर फिट नजर आती हैं।
घूमना पसंद
गुप्टिल और लॉरा अक्सर अपने फ्री टाइम में बच्चों संग घूमना काफी पसंद करते हैं।
https://www.biharkhabre.com/web-stories/hardik-pandiya/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/