यंग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनाएं  ये 7 मेकअप टिप्स 

Credit - pexels

बढ़ती उम्र में यानि 40 या 50 में महिलाएं युवा दिखने की पूरी कोशिश करती हैं।

Credit - pexels

हालांकि, मेकअप ट्रिक्‍स आपके उम्र को छिपा सकते हैं, लेकिन गलत तरीके से किया गया मेकअप आपके लुक को बिगड़ भी सकता है।

Credit - pexels

कैसे मिलेगा यंग लुक

मेकअप करने के बाद यंग लुक पाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करना होगा। इस से ना सिर्फ फेस पर ग्लो आएगा और स्किन यंग दिखेगा। 

Credit - pexels

क्या है टिप्स

किसी भी उम्र में अच्‍छा महसूस करने और उम्र को छुपाने के लिए सही मेकअप ट्रिक्स को फॉलो करें।

Credit - pexels

मैट बेस्ड मेकअप 

मैट बेस्ड मेकअप लगने से ये चेहरे पर उभर कर आता  है, मैट बेस्ड मेकअप से चेहरे पर ग्लासी लुक देता है  

Credit - pexels

फाउंडेशन

बेस्ट मेकअप लुक पाने के लिए 3 in 1 फाउंडेशन इस्तेमाल करें। जो लिक्विड, कंसीलर, हाइलाइटर बेस्ड हो  

Credit - pexels

लाइट आई-मेकअप

यंग लुक के लिए आई-मेकअप हमेशा लाइट और दो शेड बेस्ड रखे, आई शैडो और लाइनर को परफेक्ट तरीके से लगाए और मस्कारा से लुक को कम्पलीट करे 

Credit - pexels

लिपिस्टिक के कई शेड

लिपिस्टिक बोल्ड और डार्क कलर में रखे, लिपिस्टिक लाइट रखेंगे तो लुक अच्छा नहीं दिखेगा। इस लिए बोल्ड रेड, पिंक, मरून रखे.

Credit - pexels

आईब्रोज करें परफेक्ट

 यंग लुक के लिए आईब्रोज को थोड़ा डार्क करना जरूरी होता है। इसके लिए डार्क ब्राउन शेड या अपनी आईब्रोज के मिलते-जुलते शेड का इस्‍तेमाल करें।

Credit - pexels