शादी-पार्टी के लिए इंडियन वियर के साथ अपनाएं ये हेयरस्टाइल, सब देखेंगे आपको मुड़-मुड़ कर

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने में बालों की स्टाइलिंग बहुत जरूरी होती है। अगर बाल सही तरह से बने होते हैं तो लुक अपने आप खिल जाता है।

ऐसे में अगर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो हेयर स्टाइल से एकदम डिफरेंट लुक पा सकती हैं।

आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आउटफिट के मुताबिक हेयर स्टाइल भी जरूरी है।

आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल दिखा रहे हैं जिन्हें आप अलग-अलग मौकों पर बनाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं।

ये हेयर स्टाइल बनने में काफी आसान हैं और फूलों के इस्तेमाल कर आप अपने हेयर  को काफी खूबसूरत बना सकती हैं।

हाई वेवी पोनी टेल

हिना खान का पोनीटेल हेयरस्टाइल देखने में काफी डिफरेंट है। अगर आपके बाल पतले हैं और उन्हें वेवी दिखाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इस लुक को कैरी किया जा सकता है।

 सफेद रंग की साड़ी के साथ दीपिका ने एक स्लीक-बैक बन हेयरस्टाइल को चुना। उन्होंने इस हेयरडू को रफल डिजायनर साड़ी के साथ कैरी किया है।

स्लीक बन

साइड रैप बन

शादी के बाद नई नवेली दुल्हनें अक्सर हैवी साड़ी पहनती हैं। ऐसे में आप करिश्मा का ये हेयरस्टाइल साइड रैप बन ट्राई कर सकती हैं। लो बन हेयरस्टाइल में फ्रेंच ब्रेड बनाया गया है।

शादी-पार्टी के लिए कौन से हेयरस्टाइल अपनाये ये जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें