अगर आपकी लिपस्टिक भी लंबे समय तक नहीं टिकती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं

 इन बातों को अपना कर आप अपनी लिपस्टिक को लंबे समय तक  बनाए रख सकती हैं।

लिपस्टिक लगाने से पहले आप अपने होठों को साफ करें। होठों को साफ करने के लिए आप माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें।

लिपस्टिक चाहे कितनी भी अच्छी क्यों न हो, अगर आपके होंठ सूखे हुए हैं, तो यह बहुत पैची दिखेगी। इसलिए आपको हर समय अपने होंठों को हाइड्रेट रखना चाहिए।

लिप प्राइमर और कंसीलर का करें इस्तेमाल

सही लिपस्टिक चुनना एक जरूरी फैसला है. कहने की जरूरत नहीं है कि मैट लिपस्टिक क्रीमी और अन्य लिपस्टिक के मुकाबले लंबे समय तक टिकती है

लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक के लिए मैट या वाटरप्रूफ लिपस्टिक का इस्तेमाल करें

ग्लोसी लिपस्टिक बहुत जल्दी फिकी पड़ जाती हैं इसलिए इससे दूर रहें

होंठों की त्वचा आपके चेहरे के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी पतली होती है। यह सूरज की किरणों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाती है।

लिपस्टिक लगाने के बारे मे और जानकारी के लिये निचे क्लिक करे