सोनम का मानना है कि अच्छा सोचें, अच्छा खाएं, खुश रहें और अंदर से खूबसूरत महसूस करें, आप जैसा महसूस करते हैं चेहरे पर वही नज़र आता है। सोनम ने बताया कि परिवार और दोस्तों से मिल रहा प्यार और स्पोर्ट ही उनकी खूबसूरती के पीछे का राज़ है।
सोनम महीने में दो बार बालों में तेल लगाती हैं। वह बादाम और नारियल के तेल के साथ शिकाकाई को मिलाकर बालों में लगाती हैं। जिसके बाद वह बालों को मुलायम बनाने के लिए मॉइश्चराइज़िंग मास्क भी लगाती हैं।
सोनम कभी भी बिना सनब्लॉक क्रीम लगाए बाहर नहीं निकलतीं। वह ऑइल बेस्ड, हेवी और कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स भी नहीं लगातीं। वह दूध को एस्ट्रिंजेन्ट की तरह इस्तेमाल करती हैं और चेहरे पर बेसन और सही का फेसपैक लगाती हैं।