बच्चे की हाइट नहीं बढ़ रही है, तो खिलाएं ये 5 चीजें

बच्चो को बचपन से सही डाइट नहीं मिले तो लंबाई पर असर पड़ता है.

हालांकि लंबाई काफी हद तक जीन पर भी आधारित होती है। 

लेकिन बच्चे को अगर पौष्टिक आहार दिया जाए, तो इससे लंबाई, मोटाई और ओवरऑल हेल्थ अच्छी रहती है.

आपको बच्चे के खाने में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे उसकी लंबाई बढ़े और दिमाग तेज बने. बच्चे की डाइट में ये 5 चीजें जरूर शामिल करें.

बच्चे के लिए सबसे जरूरी आहार दूध है. दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं. जो बच्चे संपूर्ण विकास में मदद करते हैं. दूध पीने से बच्चे की सेहत और लंबाई दोनों पर असर पड़ता है.

बच्चे की लंबाई बढ़ाने के लिए आपको डाइट में प्रोटीन भरपूर चीजें खिलानी चाहिए. आपको बच्चे की डाइट में सोयाबीन जरूर शामिल करना चाहिए. सोयाबीन से हड्डियां मजबूत होती हैं.

बच्चे को रोज एक अंडा जरूर खिलाएं.अंडा खिलाने से बच्चे को प्रोटीन, राइबोफ्लेविन, बायोटिन और आयरन मिलता है. जिससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छी तरह होता है.

बच्चों के खाने में आपको हरी पत्तेदार सब्जियां भी शामिल करनी चाहिए. आप खाने में पालक, पत्ता गोभी, केल और ब्रोकली शामिल कर सकते हैं जिससे बच्चे का शारीरिक विकास अच्छी तरह होता है.

बच्‍चों की हाइट बढ़ाने में बदाम बहुत ही फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल लंबाई को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं.

सैलमन फिश ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड है जो दिल और दिमाग के साथ शरीर के ग्रोथ के लिए भी बहुत ही अच्‍छा होता है.