रेखा ने बताया अपने लंबे, काले और घने बालों का राज, फॉलो करें ये टिप्स
लड़का हो या लड़की, खूबसूरत और घने बाल तो हर इंसान की चाहत होती है।
लेकिन जब महिलाओं की बात आए तो काले, घने और लंबे बालों के प्रति उनका ऑब्सेशन देखते ही बनता है।
ऐसे में ज्यादातर महिलाओं को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रेखा के लहराते खूबसूरत बालों की याद आती है
आज हम आपके लिए रेखा की घनी और रेशमी जुल्फों का राज लेकर आए हैं।
आपको बता दें कि रेखा हर दिन अपने बालों पर चने की दाल का पेस्ट लगाती हैं।
चने की दाल का यह पेस्ट उनके बालों में ग्रोथ और नई जान डालने के साथ उन्हें डैमेज होने से भी बचता है।
इस पेस्ट को बनाने का तरीका
इस पेस्ट को बनाने के लिए रात में ही आधा कटोरी दाल पानी में भिगो दीजिये। सुबह इस दाल से पानी अलग कर लीजिये। इसमें अब दूध मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लीजिये।
चने की दाल से बालों को प्रोटीन और आयरन मिलेगा तो दूध बालों को रूखा होने से बचाएगा और उनमें प्राकृतिक नमी को बढ़ाएगा।
तैयार पेस्ट को बालों में लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को साफ कर लें।
इस घरेलू नुस्खे से ही रेखा के बाल नेचुरल तरीके से काले बने हुए हैं।