बालों को करना है स्ट्रेट, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे 

इन दिनों स्‍ट्रेट हेयर ट्रेंड में है.

लंबे, घने और चमकदार बाल के लिए खासतौर पर महिलाएं पार्लर जाकर हेयर स्‍ट्रेटनिंग ट्राई कर रही हैं.

वैसे तो कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट हैं जिन्हें करवा कर बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है. ये ट्रीटमेन्ट  काफी महगे भी है. 

आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू ट्रीटमेंट की मदद से भी अपने बालों को स्‍ट्रेट बना सकती हैं. आइए जानते है कैसे 

कोकोनेट मिल्क 

 ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके अलावा ये बालों को कोमल मुलायम और चमकदार भी बनाता है.

एक साफ कटोरी में कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें. 

इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए. फ्रिज से निकालने के दौरान देख लीजिए कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर आ गई हो.

इस क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज कीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.

हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.

इसे इसी तरह 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. 

बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए. 

उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.