गुलाब पंखुड़ियों से बनाएं बेहतरीन लिप बाम, होंठ बनेंगे शाइनी और गुलाबी
आपको गुलाबी और कोमल होंठ चाहिए, तो इसके लिए आप मार्केट से ऐसे लिप बाम और लिप स्क्रब खरीद लाते हैं।
लेकिन, क्या आपने कभी उसपर लिखें इंग्रीडेंट्स पर नजर मारी है जिनमें तमाम तरह के केमिकल्स होते हैं।
मार्केट में मिलने वाले लिप बाम में पड़े केमिकल के कारण होंठ काले हो जाते हैं.
अगर आप भी मार्केट से खरीदा लिप बाम यूज नहीं करना चाहते हैं और घर पर ही इसे बनाना चाहते हैं तो हम आपको गुलाब के पंखुड़ियों से लिप बाम बनाने बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में-
आवश्यक सामग्री
– 5 गुलाब की पंखुड़ियां– 2 विटामिन-ई के कैप्सूल– 1 छोटा चम्मच दूध– 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका
1. इसको बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें।2. अब इसे एक बाउल में निकाल लें।3. फिर इसमें विटामिन-ई के कैप्सूल, 1 छोटा चम्मच दूध और 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।4. अब इसे एक छोटे बॉक्स में डाल दें।5. फिर इसे करीब 5 -6 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।6. इससे यह जम जाएगा।7. लिजीए तैयार है आपका होममेड लिप बाम ।
लगाने का तरीका
– इसको लगाने के लिए सबसे पहले कॉटन में थोड़ा सा गुलाब जल ले लें।– अब इसे होठों को साफ कर दें।– इसके बाद इसे लगा लें।– आप इसे रोज रात में भी लगा सकती हैं।
अन्य टिप्स
– अगर आप अपने होंठों के कालेपन से परेशान हैं, तो इसके लिए आप कोशिश करें कि लोकल लिपस्टिक का प्रयोग न करें।– सोने से पहले लिपस्टिक को अच्छी तरह से रिमूव जरूर कर लें।