घर पर तैयार करे फ्रूट फेशियल, चेहरे को मिलेगा गजब का निखार

लंबे समय तक त्वचा की सही देखभाल न करने के कारण त्वचा फीकी और बेजान हो जाती है। 

इसलिए ज्यादातर महिलाएं स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं और फेशियल के लिए अक्सर सैलून जाती हैं।

हालांकि फेशियल घर पर भी बहुत आसानी से किया जा सकता है। आज हम आपको घर पर फ्रूट फेशियल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

मिल्क से स्किन साफ करें

फेशियल करने से पहले दूध से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। एक कटोरी में दूध लें और कॉटन से अपने चेहरे और गर्दन पर दूध लगाएं।और मसाज करें 

नींबू के छिलके से स्क्रब करें

एक चम्मच नींबू के छिलके के पाउडर में बेकिंग सोडा, गुलाबजल और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे उंगलियों से चेहरे और गर्दन पर लगाकर 2 से 5 मिनट तक स्क्रब करें।

चेहरे पर शहद लगाएं

शहद एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। चेहरे पर शहद लगाकर 10 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें।

स्टीम

एक पैन में पानी लेकर उबालें। फिर इसे टेबल पर रखकर अपना चेहरा नीचे झुकाकर चेहरे पर स्टीम लें। इससे त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और चेहरे पर चमक आ जाती है।

फ्रूट फेशियल सामाग्री

– पपीते का गूदा – मुल्तानी मिट्टी (सफेद) – अर्जुन की छाल

फ्रूट फेशियल बनाने की विधि

पपीते के गूदे में मुल्तानी मिट्टी, थोड़ी सी अर्जुन की छाल मिलाकर पेस्ट बना लें। – इस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट छोड़ दें। उसके बाद धो ले.

अब अपने चेहरे पर मॉइश्चराइचर क्रीम लगाएं।

कोशिश करें कि इस पैक को रात में ही लगाएं। इससे पैक का असर ज्याद देर तक रहेगा।