खूबसूरत व चमकदार बालों के लिए घर पर ही करें Hair Spa, जानिए कैसे

बढ़ते प्रदूषण और भागदौड़ से भरी जिंदगी का असर हमारे बालों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।

इसलिए जरूरी है कि उनकी देखभाल सही तरीके से की जाए

ताकि बाल रूखे, बेजान (damaged) और झड़ने न लग जाए

हेयर स्पा से बालों को ग्रोथ मिलती है| जो लोग बालों में कलर या स्ट्रेटनिंग करवाते हैं| उनके लिए तो हेयर स्पा बेहद जरूरी है|

ऐसे में हमें समय-समय पर बालों को हेयर स्पा देते रहना चाहिए।

यहां हम आपको घर पर  हेयर स्पा के 5 स्टेप्स बता रहे हैं जो आपके काफी काम आएंगे

मसाज हेयर स्पा करने का यह सबसे पहला स्टेप है। मसाज करने के लिए नारियल या ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर लें। 15 से 20 मिनट तक सिर की मसाज करें।

मसाज करने के बाद बालों को स्टीम देना जरूरी होता है| गर्म पानी में कॉटन का एक टॉवल डुबोकर निचोड़ लें|  इस टॉवल को बालों के चारों और अच्छी तरह से लपेट लें| 

घर पर हेयर स्पा करने का नैचुरल तरीका की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे