अगर आपका बच्चा भी तुतलाता और हकलाता है तो आज से शुरू कर दे ये उपचार
छोटे बच्चों का तुतलाकर या फिर हकलाकर बोलना आपको काफी अच्छा लग सकता है।
लेकिन जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, तो उनकी यही बोली हंसी मजाक का विषय बनने लगती है।
ऐसे में बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
बल्कि शुरुआत में ही इसका घरेलू उपाय करें, ताकि धीरे-धीरे आपका बच्चा तुतलाने या फिर हकलाने की आदत को छोड़ सके।
चलिए जानते हैं आयुर्वेदाचार्य द्वारा बताए गए कुछ बेहतरीन नुस्खे।
अगर बच्चा हकलाता है तो उसे रोजाना एक आंवला खाने के लिए दें।
अगर आपका बच्चा तुतलाता है तो उसे रोजाना सुबह थोड़ा-सा देसी घी चटाएं। इससे जीभ का मूवमेंट बढ़ेगा।
बच्चों में हकलाने और तुतलाने की समस्या को दूर करने के लिए आप अदरक और शहद का सेवन करवा सकते हैं।
रोजाना सुबह खाली पेट 10 बादाम और 10 काली मिर्च के दाने को मिश्री के साथ पीस कर बच्चे को खिलाने से तुतलाने की समस्या दूर हो जाएगी।
बच्चों का हकलाना और तुतलाना दूर करने की घऱेलू उपचार की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Click Here