दुर्गा पूजा के लिए बनाएं ये Hairstyles 

दुर्गा पूजा की धूम

नवरात्रि के आखिरी दिन पर दुर्गा पूजा की धूम रहती है. हर कोई भक्ति में सराबोर होकर मां की पूजा करता है और गरबा खेलता है.

दुर्गा पूजा में परफेक्ट लुक

दुर्गा पूजा के लिए सभी लड़कियां परफेक्ट लुक कैरी करना चाहती है. आउटफिट्स मेकअप और सबसे जरूरी हेयर स्टाइल अच्छी होनी चाहिए।

कैसी हो हेयर स्टाइल

दुर्गा पूजा पर लगभग लोग एथनिक लुक कैरी करते हैं. जिस पर बड़ा सवाल होता है कि हेयर स्टाइल कैसी रखें। तो चलिए हम आपको बताते हैं.

ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स करें ट्राई

इस दुर्गा पूजा आप कुछ ट्रेडी हेयर स्टाइल्स फॉलो कर सकती हैं। इन हेयर स्टाइल में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी और यह आसानी से बन भी  जाएगी।

लो हेयर बन 

साड़ी या सूट पहन रही है तो लो हेयर वन हेयर स्टाइल में आप परफेक्ट दिखेंगी। सभी वालों को एक साथ लेकर पीछे नीचे की जुड़ा बनाएं। आगे लटे निकाल ले। 

कर्ली बेबी हेयर 

दुर्गा पूजा के लिए बंगाली लुक कैरी कर रही है तो बेबी स्टाइल ट्राई करें। बालों को कर्ल करते हुए भी वेव बना ले। यह हेयर स्टाइल बंगाली लुक में बेहद खूबसूरत दिखेगी।

गजरा हेयर बन 

साड़ी में जुड़ा बना रही है तो गजरा भी लगा सकती हैं। गजरा लगाने से अलग लुक आ जाता है और यह अच्छा भी दिखता है सफेद या लाल फूलों का गजरा लगाएं।

पोनीटेल हेयर लुक 

साड़ी के सूट पर आप पोनीटेल भी कर सकती हैं. पोनी आप सिंपल भी कर सकती हैं और फ्रेजी लुक में भी. बालों को एक साथ लेकर टाइट पोनी बनाकर फ्रेजी छोड़ दे

हाई हेयरबन 

साड़ी पर हाई हेयर बन भी अच्छा लगता है। इसके अलावा आप एथनिक गाउन पर भी इस हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। बालों को एक साथ लेकर ऊपर की ओर जुड़ा बनाएं।

ब्रेड पोनीटेल 

सूट या अन्य किसी एथनिक ड्रेस पर ब्रेड पोनीटेल भी अच्छी लगेगी। सिंपल चोटी बनाकर गूंथ कर पोनीटेल बना लें. फिर नीचे एक और रबड़ से बाल बांध दें.