ड्राई स्किन में मेकअप करने से पहले हाइड्रेटेड बनाने के लिए करें ये काम

खूबसूरत दिखना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम न जाने कितने ही स्किन केयर व मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

वहीं मेकअप की बात करें तो इसके लिए भी आपको सबसे पहले अपनी त्वचा को भरपूर मात्रा में हाइड्रेशन देना जरूरी होता है। इसके कई कारण होते हैं और कई तरह के फायदे भी होते हैं।

अगर आप ड्राई स्किन को मेकअप से पहले हाइड्रेटेड नहीं रखेंगी तो आपका मेकअप कुछ ही समय में स्किन के अंदर अब्सोर्ब हो जाएगा और लॉन्ग-लास्टिंग नहीं रहेगा।

इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप भी पा सकती हैं खूबसूरत और हाइड्रेटेड स्किन। 

फेसवॉश का इस्तेमाल करें 

मेकअप लुक पाने के लिए सबसे पहले फेस को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में मेकअप करने से पहले फेसवॉश यूज करना न भूलें. वहीं ड्राई स्किन टाइप के लिए हाइड्रेटिंग या वॉटर बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल बेस्ट होता है.

फेस क्रीम अप्लाई करें

फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर क्रीम लगाना न भूलें. ऐसे में त्वचा की ड्राइनेस दूर करने के लिए आप कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है और मेकअप करने के बाद स्किन रूखी या बेजान नजर नहीं आती है.

लिक्विड फाउंडेशन लगाएं

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप लिक्विड फाउंडेशन का यूज कर सकते हैं. इससे आपके फेस पर क्रैक लाइन्स नहीं दिखती हैं. वहीं लिक्विड फाउंडेशन की जगह आप कंसीलर या पाउडर फाउंडेशन में कोल्ड क्रीम मिलाकर भी लगा सकते हैं.

लूज पाउडर यूज करने से बचें

मेकअप में लूज पाउडर का इस्तेमाल चेहरे पर चमक लाने के लिए किया जाता है. मगर ड्राई स्किन पर लूज पाउडर का उपयोग आपके मेकअप लुक को खराब कर सकता है. इससे आपका फेस और भी ड्राई नजर आने लगता है.