गर्दन का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय, 1 दिन में दिखने लगेंगे इसके असर

हम अकसर अपने चेहरे, हाथ और पैरों का पूरा ख्याल रखते हैं।

लेकिन शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं, जहां पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। उनमें से एक हिस्सा है, गर्दन।  

गर्दन को हम अकसर नजरअंदाज कर देते हैं। यही वजह है कि गर्दन के एरिया में कालापन जमा हो जाता है।

आइए जानते हैं काली गर्दन को  साफ करने के कुछ घरेलू उपाय।

बेकिंग सोडा

1 चम्मच पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और गर्दन पर लगाएं। इसे सूखने दें और कुछ समय बाद पानी से धो लें,

कच्चा दूध

एक कप कच्चा दूध लेकर उसमें रुई डुबोएं और गर्दन के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। करीब महीने भर इसे लगाए आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

टमाटर

 टमाटर को काटकर उसके रस को गर्दन पर रगड़ें। टमाटर काली हो चुकी स्किन को साफ करने में मदद करता है।

खीरा

गर्दन में खीरे के जूस को लगाकर मसाज करें और 15 मिनट बाद धो दें, ऐसा करने से आपकी काली गर्दन साफ हो जाएगी।

आलू

घिसे आलू के रस में नींबू का रस मिक्स करके गर्दन पर लगाने से भी गर्दन का रंग साफ होता है।