नारियल की मलाई से बने फेस पैक से निखारें सुंदरता, सब देखते रह जाएंगे 

घर पर नारियल की मलाई के इस्तेमाल से फेस पैक तैयार कर सकते हैं। ये त्वचा को फ्रेश बनाने के साथ-साथ दाग धब्बे दूर करने में भी काफी मददगार हो सकता है ।

शहद, नारियल मलाई

हफ्ते में दो बार शहद और नारियल मलाई फेस पैक लगाने से त्वचा की चमक बरकरार रहेगी।

यूं बनाएं फेस पैक

बादाम पाउडर में दो चम्मच नारियल दूध, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नारियल की मलाई मिक्स कर पेस्ट बनाएं।

नारियल मलाई, गुलाब जल

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा मुंहासे होते हैं, तो गुलाब जल और नारियल मलाई का फेस पैक लगाएं।

ऐसे बनाएं

नारियल की मलाई, गुलाब जल और नारियल दूध मिक्स कर लेप बना लें। इसे 15-20 तक चेहरे पर अप्लाई करें।

नारियल मलाई, दही

दही और नारियल मलाई से बने फेस पैक को लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होगा।

इस तरह बनाएं

एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल दूध के साथ 1 चम्मच दही और 1/2 चम्मच नारियल की मलाई अच्छे से मिक्स कर लें। इस कुछ देर ढक कर रखने के बाद यूज करें।

ओट्स, नारियल मलाई

नारियल मलाई और ओट्स फेस पैक लगाने से त्वचा न केवल खिली-खिली नजर आएगी बल्कि दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।

बनाने का तरीका

ओट्स को पीस लें। इसमें एक कटोरी नारियल दूध और मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं।