पाना चाहती हैं आलिया भट्ट जैसी ग्लोइंग स्किन, इन ब्यूटी हैक्स को करें ट्राई

आलिया भट्ट उन सितारों में से एक है, जो अपनी खूबसूरत स्किन की वजह से एक क्यूट एक्ट्रेस मानी जाती हैं.

हम आपको कुछ ब्यूटी हैक्स या टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आलिया जैसी स्किन पा सकती हैं. 

शीट मास्क 

आलिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें आलिया ने चेहरे पर शीट मास्क लगाया हुआ था. शीट मास्क मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. इस टिप को 15 दिन में एक बार जरूर फॉलो करें.

हेल्दी डाइट 

आलिया जिम और एक्सरसाइज के अलावा अपनी डाइट का भी खास खयाल रखती हैं. ऑयली या जंक फूड से दूर रहती है. इसकी जगह फलों एवं सब्जियों की हेल्दी डाइट का रूटीन फॉलो करती है.

फेस पैक 

एक बर्तन में शहद, पपीता और नींबू रस मिलाएं. तैयार फेस पैक को स्किन पर लगाएं और कुछ देर तक सूखने दें. पैक के सूखने के बाद गुलाब जल से स्किन की मसाज करें. इस पैक को ठंडे पानी से साफ करें

मॉइस्चराइजर

इस फेसपैक को साफ करने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं. महीने में तीन बार इस पैक को जरूर लगाएं.

हाइड्रेशन

स्किन केयर में आप चाहे कितने महंगे प्रोडक्ट्स का यूज कर लें, लेकिन अगर स्किन हाइड्रेट नहीं है, तो इनसे कोई फायदा नहीं होगा. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना पानी पिएं. दिन में कम से कम 3 लीटर पानी पिएं.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

आलिया अपने बैग में सनस्क्रीन जरूर रखती हैं। उनका कहना है कि घर में हों चाहे बाहर, गर्मियों में त्वचा को धूप से बचाना अति आवश्यक है।

सोने से पहले जरूर करें ये काम

सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप रिमूव जरूर करें और किसी फेसवॉश से चेहरा धोकर ही सोएं।