ऐश्वर्या राय अपने फ्लॉलेस मेकअप बेस के लिए रखती है इन बातों का ध्यान, बढ़ जाएगी खूबसूरती

आजकल ऑफिस, इवेंट या दूसरी जगहों पर जाने के लिए मेकअप करना बेहद आम हो गया है.

लेकिन फिर भी मेकअप को लेकर महिलाओं में कई तरह के कंफ्यूजन बने रहते हैं.

उम्र के बढ़ने और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल से स्किन पर पिगमेंटेशन और दूसरी समस्याएं होने लगती हैं. महिलाओं को ये समस्या ज्यादा परेशान करती है.

अधिकतर चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए हैवी मेकअप करती हैं और इस वजह से लाइन्स नजर आने लगती हैं.

लेकिन मेकअप बेस को लेकर कुछ ही महिलाओं के पास इसकी सही जानकारी होती है. क्या आपको भी  ऐश्वर्या रॉय के तरह Flawless Makeup Base की चाहत है?

हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो मेकअप को बेस्ट बनाकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.

त्वचा को साफ करना

परफेक्ट मेकअप के लिए सबसे पहले स्किन को क्लीन करना चाहिए. फेस वॉश के अलावा मेकअप क्लीनजर का इस्तेमाल भी एक अच्छा तरीका है. ऑयल और गंदगी पर मेकअप किया जाए तो दाने निकल जाते हैं. इसलिए स्किन क्लीनजिंग के प्रोसेस को जरूर फॉलो करें.

स्किन हाइड्रेशन

मेकअप बेस में स्किन को हाइड्रेट रखना चाहिए. स्किन मॉइस्चराइजेशन के लिए हाइड्रेटिंग सीरम, क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. इससे कंसीलर, फाउंडेशन और पाउडर लंबे समय तक टिका रहता है.

Less is More फॉर्मूला

कंसीलर या फाउंडेशन से इवन बेस मिलता है और पिगमेंटेशन कवर होता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि प्रोडक्ट्स को स्किन पर लगाते समय उनकी मात्रा पर खास ध्यान रखना चाहिए. गर्मी हो या सर्दी हल्का मेकअप बेस्ट रहता है.

ब्लेंडर से जुड़ी टिप

स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले ब्लेंडर को वेट करने का तरीका अपनाएं. आप मेकअप को फैलाने वाले ब्लेंडर को स्प्रे या थोड़े से पानी से गिला कर सकती हैं. ऐसा करके मेकअप लॉन्ग टाइम तक टिका रहेगा. ध्यान रहे कि आपको पाउडर का इस्तेमाल भी करना है और आखिर में मेकअप फिक्सर भी लगाएं.