अभिनेता आमिर खान इन दिनों ब्रेक पर हैं। उन्होंने बीते वर्ष रिलीज हुई अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद ब्रेक का एलान किया था।
उनके चाहने वाले इससे काफी निराश हुए। हर कोई यह जानने के लिए बेकरार है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है।
'लाल सिंह चड्ढा' के जरिए आमिर ने करीब चार साल बाद तो पर्दे पर दस्तक दी थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर ब्रेक ले लिया।
आखिर क्यों? इस क्यों का जवाब हाल ही में आमिर खान ने दे दिया है।
आमिर खान बेशक ब्रेक पर हैं, मगर वह अक्सर इवेंट्स में नजर आते हैं। हाल ही में वह एक बुक लॉन्च इवेंट में नजर आए।
इस दौरान एक्टर से उनके ब्रेक को लेकर सवाल पूछा गया। आमिर खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मेरे करीबी लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं।
वो हमेशा कहते हैं कि आप हमेशा ब्रेक पर थे। तू फिल्में ही कहां करता है, जो अब ब्रेक पर है।'
आमिर ने कहा 'बतौर एक्टर जब मैं फिल्म कर रहा होता हूं, उसमें इतना खो जाता हूं कि लाइफ में कुछ और दिखता ही नहीं है। यही वजह है कि मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया।'
मैं अपने परिवार, बच्चों और मां के साथ रहना चाहता हूं। मैं पिछले 35 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे करीबी लोगों के साथ गलत हो रहा है।
मुझे महसूस हुआ कि यही वो वक्त है, जब जिंदगी का अलग तरह से अनुभव किया जाए।'