IAS बनने वालीं यामी गौतम कैसे बनीं एक्ट्रेस
यामी गौतम एक्टिंग को अपना करियर बनाने से पहले IAS बनने का सपना देखती थीं।
एक दिन यामी के घर उनके पापा के दोस्त आये, जिनकी पत्नी टेलीविजन सीरियल्स की एक्टर थीं।
इस दौरान उनकी नजर यामी पर पड़ी।
यामी से मिलने के बाद उन्होंने यामी की मां से उन्हें थिएटर जॉइन कराने की एडवाइस दी।
उन्होंने यामी की फोटोज ली और मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस में भेज दी।
एक्टिंग में आने से पहले यामी लॉ की पढ़ाई में लगी हुईं थीं।
यामी लॉ की पढ़ाई छोड़ कर एक्टर बनना चाहती थीं और उन्होंने ये बात अपनी मां से शेयर की।
फिर एक्ट्रेस ने लॉ की पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग शुरू कर दी।
यामी उस वक्त सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस करने वाली थीं।
यामी ने चांद के पार चलो सीरियल से एक्टिंग डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
अब आज यामी गौतम एक बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
https://www.biharkhabre.com/web-stories/plastic-surgery/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/