फेश वॉश करने के बाद स्किन पर ग्लो लाएंगी ये चीजें

सर्दियों में त्वचा बेहद ड्राई, डल और बेजान हो जाती है।

तापमान कम होने के कारण त्वचा काफी ड्राई हो जाती है।

इस मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है।

फेश वॉश करने के बाद नारियल तेल जरूर करें अप्लाई।

स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए नारियल तेल है बेस्ट।

त्वचा पर ऑलिव ऑयल लगाने से स्किन ड्राई नहीं होती है।

एलोवेरा, शहद मिक्स करके लगाने से रूखपान कम होता है।

फेश वॉश के बाद विटामिन ई ऑयल लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है।

चेहरा धोने के बाद आमंड ऑयल लगाएं, स्किन होगी स्मूद।