क्या है Banking Trojan जो एक सेकेंड में खाली कर सकता है आपका Bank Account 

क्या होता है Banking Trojan?

Banking Trojan में आपके डिवाइस में एक malware फाइल डाउनलोड होती है. ये आपके Financial System को हैक करने के लिए बनाया जाता है.

अगर ये फाइल किसी भी सोर्स से आपके फोन या डिवाइस में आती है तो पल भर में आपका बैंक अकाउंट साफ हो सकता है.

 यानी Hackers एक क्लिक में आपके बैंक अकाउंट से सारी धनराशि चुराने में कामयाब हो सकते हैं.

Banking Trojan से बचने के लिए इन 5 Tips को फॉलो करें!

थर्ड पार्टी ऐप स्टोर, SMS या ईमेल में दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड ना करें.

Unknown Sources' ऑफ रखें.

Google Play App Store T इंस्टॉल करने से पहले Permissions को अच्छी तरह से वेरीफाई करें.

 एक अच्छा Mobile Security App डाउनलोड करें. ये आपके फोन की समय-समय पर Scanning करता है.

अपने डिवाइस OS और Mobile Security App को हमेशा अपडेट रखें.

ये हैं अब तक के सबसे महंगे फेशियल, रेट जानकार हो जाएंगे हैरान, लेकिन इनका निखार भी है कमाल