Valentine Day पर पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए ये खास मेकअप टिप्स

वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने लुक से सबको घायल करना चाहती हैं तो आइए जानें इस दिन के लिए कुछ खास मेकअप टिप्स, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।

चेहरा क्लीन करें

मेकअप स्टार्ट करने से पहले सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और अगर चेहरा ज्यादा ऑयली है तो स्किन साफ करने के बाद चेहरे पर आइस लगा लें।

स्क्रब करें

स्किन को क्लीन और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए मेकअप से पहले चेहरे को स्क्रब करना जरूरी है। इसके लिए आप होममेड स्क्रब बना सकती हैं, जैसे- शुगर, हनी और लेमन

टोनिंग करें

चेहरे को क्लीन करने के बाद टोन करना जरूरी है। इससे चेहरे पर दिनभर ग्लो बना रहेगा । इस्तेमाल के लिए गुलाब जल, खीरा का जूस आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मॉइश्चराइजर विद प्राइमर

टोनिंग के बाद चेहरे पर कोई बेहतरीन मॉइश्चराइजर लगाएं। अगर प्राइमर में मॉइश्चराइजिंग गुण भी है तो डायरेक्ट प्राइणर लगा लें, नहीं तो मॉइश्चराइजर के बाद प्राइमर लगाएं।

फाउंडेशन लगाएं

अब अपने स्किन के टोन के अनुसार फाउंडेशन लें और पूरे चेहरे और गर्दन पर ब्लैंड करते हुए मिक्स करें। इससे चेहरा निखरा हुआ नजर आएगा।

हाइलाइटर

हाइलाइट का इस्तेमाल चेहरे के फीचर को हाइलाइट करने में किया जाता है। चीक्स बोन्स, नोज ब्रिज और लिप्स पर इसे लगाएं और फिर ऊंगली में इसे लेकर आंखों पर भी लगा सकती हैं। इससे आई मेकअप की जरूरत नहीं होगी।

मस्कारा और लिपस्टिक

अब अपने पसंद की लिपस्टिक लगाएं और फिर उसी कलर का ब्लश भी इस्तेमाल करें। आंखों पर मस्कारा और आईलाइनर लगाएं। आइब्रोज हाइलाइट करें। मेकअप लुक कम्प्लीट है। आप वैलेंटाइन डे के लिए तैयार हैं।