बेदाग, निखरी त्वचा के लिए आजमाएं मलाइका अरोड़ा के बताए DIY फेस मास्क

मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी फ्लालेस स्किन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

बतौर मॉडल, अभिनेता और योगा लवर अपनी एक खास इमेज बनाने वाली मलाइका त्वचा और बालों की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों और होम मेड रेमिडीज़ का इस्तेमाल करती है।

एक्ने फ्री स्किन के लिए इस अभिनेत्री ने फेस मास्क और बॉडी स्क्रब के लिए दालचीनी के कुछ घरेलू उपाय बताएं है। 

चेहरे को हाइड्रेट रखने वाली दालचीनी हमारी स्किन को मुहांसों से दूर रखती है।

मलाइका अरोड़ा ने दालचीनी पाउडर से तैयार ऐसे फेस मास्क की रेमिडी शेयर की है, जो हमारी स्किन को तरोताज़ा रखने का काम करती है।

अपनी स्किन को लेकर संजीदा रहने वाली मलाइका ने अपने फेस पैक में नेचुरल इंगरीडिएंटस का इस्तेमाल किया है।

एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज से भरपूर दालचीनी चेहरे को सूजन और रेडनेस से बचाती है। वहीं एंटी.बैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद डेड सेल्स को हटाने का काम करते है। वहीं सिट्रिक एसिड युक्त नींबू स्किन पर बैक्टिरिया को पनपने से रोकता है।

मुहांसों से रहित स्किन के लिए बनाए फेस मास्क

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए दालचीनी पाउडर एक चम्म्च शहद दो से तीन चम्म्च नींबू का रस आधा चम्मच

एक चम्म्च दालचीनी लें और उसमें दो से तीन चम्मच शहद को मिला लें। अब इसका एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। नींबू के रस की कुछ बूंदों का इस पेस्ट में टपका दें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। ऐसे में इस फेस मास्क को टी ज़ोन और यू ज़ोन पर पूरी तरह से लगाएं और करीबन दस मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें

इनहे ट्राई करे