मूली का ये नुस्खा बदल देगा चेहरे की रंगत, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज
ग्लोइंग स्किन पाना हर कोई चाहता है। लेकिन चेहरे पर मौजूद पिंपल और झुर्रियां ग्लोइंग स्किन का सपना तोड़ देती हैं।
हालांकि अगर सही तरीके से स्किन की केयर की जाए तो आप एक चमकदार फेस बना सकते हैं।
इसमें मूली मदद कर सकती है। जी हां, मूली सेहत के साथ आपके चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आइए जानते है
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है मूली
दरअसल, मूली सेहत के साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। मूली में विटामिन-सी की मात्रा काफी होती है, जो हमारी त्वचा के लिए काफी मददगार होती है।यह त्वचा को निखारने का काम करता है। आप मूली का फेस पैक बनाकर इसका यूज कर सकते हैं।
फेसपैक बनाने का तरीका
– सबसे पहले मूली का एक बड़ा टुकड़ा लेना होगा।– मूली के टुकड़े को छीलकर अच्छी तरह पीस लें।– तब तक पीसें जब तक कि पेस्ट के रूप में न बदल जाए।– फिर नींबू के रस की कुछ बूंदें इस पेस्ट में मिलाएं।– फिर इसमें 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डालें।– इन सबसे के बाद इसे बेहतर तरीके से मिलाएं।– इस तरह आपका मूली फेस पैक तैयार हो जाता है।
ऐसे करें मूली फैस पैक का इस्तेमाल
– मूली फेस पैक का इस्तेमाल करने के लिए चेहरे को धो लें।– फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।– हफ्ते में करीब दो से तीन बार कर सकते हैं।– यह एक बढ़िया प्राकृतिक क्लींजर है।
मूली फेस पैक के फायदे
मूली फेसपैक से स्किन पर ग्लो आता है। खास बात ये है कि यह स्किन को डैमेज होने से बचाती है। साथ ही स्किन ड्राइनेस को कम करती है। मूली का ये फेस पैक पिंपल्स को दूर करता और झुर्रियों को भी कम करने में हेल्पफुल है।
मूली फेसपैक लगाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें।
सबसे पहले आप चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर इसका यूज करें। अगर आपकी स्किन अतिसंवेदनशील है तो इसका यूज न करें। क्योंकि ऐसा करने से जलन की समस्या हो सकती है। वहीं अगर यह आपकी त्वचा को सूट नहीं करता है, तो आप इसको आजमाने से दूरी बनाएं रखें।