कुछ किसानों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये, सरकार ने किया एलान!
किसानों की आय सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो. केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना ऐसा ही एक उदाहरण हैं.
पीएम किसान योजना के तहत 6 हजार रुपये योग्य किसानों के अकाउंट में हर साल तीन किस्तों के माध्यम से भेजा जाता है, लेकिन कुछ किसान अब 12 हजार रुपये तक की रकम पा सकते हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने नमो किसान महा सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाने को कहा गया है. इसके तहत भी 2 हजार रुपये हर किस्त में दिए जाएंगे.
इसका मतबल है कि पीएम किसान योजन से 6 हजार रुपये और महाराष्ट्र सरकार की ओर से 6 हजार रुपये यानी कुल 12 हजार रुपये सालाना किसानों को मिलेंगे. दूसरे राज्य के किसान इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं.
बजट के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने इसकी घोषणा की थी, जिसे अब राज्य की कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.
इसका फायदा 1.5 करोड़ किसानों को दिया जाएगा और महाराष्ट्र सरकार ने 6,900 करोड़ रुपये का बजट खर्च रखा है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास खेती की जमीन, जरूरी दस्तावेज जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार कार्ड और अकाउंट से आधार कार्ड लिंक्ड होना चाहिए. साथ ही आवेदक का कृषिविभाग में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है.