गैस भरवाने का झंझट खत्म, सरकार दे रही फ्री सोलर कुकिंग स्टोव

केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराया गया है.

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मोदी सरकार की इस योजना का काफी लाभ उठा रहे हैं.

अब मोदी सरकार नई योजना पर काम कर रही है, जिसमें लोगों को ऐसा चूल्हा दिया जाएगा, जिसमें गैस भराने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

ऐसे में सरकार आम लोगों की रसोई में स्वच्छ ईंधन पहुंचाने की तैयारी कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे की कीमत 14 से 15 हजार रुपये के बीच है.

अब अगर सरकार इस पर सब्सिडी देती है तो यह आम आदमी को 9 से 10 हजार रुपये में मिल सकेगा.

इसका फायदा यह है कि इसे एक बार खरीदने के बाद गैस भराने की जरूरत नहीं होगी.

सोलर चूल्हा सूरज की किरणों से चार्ज होता है. इस चूल्हे की लाइफ लगभग 10 साल बताई जाती है.

यह चूल्हा सोलर प्लेट से जुड़ा होता है. चूल्हा केबल तार के जरिए सोलर प्लेट से जुड़ा होता है और सौर ऊर्जा प्राप्त करता है.