अक्षय संग टूटी थी रवीना की सगाई, एक्ट्रेस ने कई सालों बाद तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार और रवीना टंडन फिल्म 'मोहरा' की शूटिंग के दौरान करीब आए और एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।
इन दोनों ने 1995 में शादी करने का फैसला किया और सगाई कर ली थी। लेकिन ये सगाई जल्दी टूट गई थी।
रवीना ने अपने इस ब्रेकअप को लेकर पहली बार बात की है। उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में एक बात अब भी अटकी हुई है।
रवीना ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग उनकी टूटी सगाई पर अभी भी क्यों चिपके हैं? आगे क्यों नहीं बढ़ते?
आपको बता दें कि रवीना और अक्षय कुमार ने दोनों अपने परिवारों के संग खुश हैं।
अक्षय कुमान ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग शादी की है। उनके दो बच्चे आरव और नितारा हैं।
वहीं रवीना ने अनिल थडानी से शादी की है। पति से उनकी एक बेटी राशा थड़ानी और एक बेटा रणबीर है। दो बेटियां उन्होंने गोद ली हैं जिनके नाम पूजा और छाया टंडन हैं।