पाकिस्तानी गर्ल बेच रही है अपनी ग्रीन कुर्ती…कीमत जानकर उड़ेंगे होश
मेरा दिल ये पुकारे पर डांस कर मशहूर हुई पाकिस्तानी गर्ल चर्चा में हैं
आएशा इन दिनों खूब लोकप्रियता बटोर रही हैं
आएशा ने अपनी फ्रेंड की मेंहदी में ग्रीन ड्रेस पहनी थी और लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे’ पर डांस किया था, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो में आएशा के डांस और सादगी पर लोग अपना दिल हार बैठे
इसके बाद वह रातोंरात मशहूर हो गईं
अब रिपोर्ट की मने तो आएशा अपनी वायरल ग्रीन कुर्ती की नीलामी कर रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आएशा ने अपने कुर्ते की कीमत 3 लाख रुपये रखी है।
अगर आपको उनकी ये ड्रेस चाहिए तो आपको 3 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
लाहौर की रहने वाली आएशा एक फेमस टिकटॉक स्टार हैं।
आयशा का डांस वीडियो वायरल होने के साथ ही उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी तेज से बढ़ रही है।