ऐसे करें न्यूड मेकअप दिखें ग्लैमरस 

मेकअप ट्रेंड्स की बात की जाए तो आजकल न्‍यूड मेकअप काफी चलन में है।  

यह मेकअप बेहद हलका होता है लेकिन इसे करने के बाद बहुत अच्‍छा लुक आता है। 

मगर इस मेकअप को हर कोई नहीं कर पाता। तो आइए जानते है कैसे करें न्यूड मेकअप  

फाउंडेशन में थोड़ा शिमर पाउडर मिलाकर ऊपर से नीचे की डायरेक्शन में लगाएं। नेक और हैंड्स पर भी यही बेस लगाएं। ताकि एक तरह की दिखें 

रोजी पिंक कलर के ब्लशर से चीक्स को हाइलाइट करें।

आई मेकअप करने के लिए पलकों पर पीच आई शैडो लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। फिर लाइट ब्राउन आई पेंसिल से नीचे की तरफ लाइन बनाएं।

मैटीफाइंग नेचरल लिप ग्लॉस नेचरल लुक देने में खूब हेल्प करेगा।

लुक को एकदम सिंपल होने से बचाने के लिए चीक्स या आई पर मटैलिक ब्रॉन्ज कलर लगाना न भूलें।

ब्रॉन्ज टोंस और शेड्स का यूज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आंखों का मेकअप प्रॉमिनेंट हो।

फेस के स्पॉट्स छुपाने के लिए कंसीलर का यूज जरूर करें।