इस चीज को लगाने से नेचुरली गुलाबी हो जाएंगे गाल
चेहरे पर गुलाबी निखार
चीक्स को हाईलाइट करने के लिए अक्सर पिंक ब्लश का यूज करना पड़ता है लेकिन नेचुरली भी चेहरे पर गुलाबी निखार लाया जा सकता है
चुकंदर से आएगा निखार
चुकंदर गालों पर गुलाबी निखार ला सकता है, जो हर घर में आसानी से मिल जाता है, जानिए लगाने का तरीका
कैसे करें चुकंदर का यूज
वैसे तो चुकंदर यूज करने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे बढ़िया है कि इसे सलाद में खाया जाए. इससे आपकी स्किन की साथ पूरी हेल्थ को फायदा मिलेगा
बीट रूट का सीरम
चुकंदर के जूस में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और कुछ बूंद नींबू का रस मिला लें. आपका फेस सीरम बनकर तैयार है
चुकंदर का जूस
गालों पर पिंक ब्लश पाने के लिए चुकंदर का जूस निकालकर कॉटन से अपने चेहरे पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद सादा पानी से साफ कर लें
नेचुरली ब्लश
सबसे सिंपल तरीका है कि चुकंदर के स्लाइस काटकर अपनी चीक बोन्स पर रब करें और कुछ मिनट के बाद टिशू पेपर से साफ कर लें
बीट रूट क्यूब
गुलाबी निखार पाने के लिए चुकंदर के रस को फ्रिज में डालकर जमा लें और अब इन क्यूब्स से चेहरे पर जेंटल मसाज दें
Best skin whitening cream: चेहरे को गोरा करने वाली 5 जबरदस्त क्रीम, महीने भर में दिखेगा असर
Learn more