घर पर इन तरीकों से बनाएं विटामिन C सीरम

विटामिन C सीरम के इस्तेमाल से स्किन को ग्लोइंग और शाइनी बना सकते हैं। ये सीरम स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए इन आसान तरीकों से घर पर विटामिन सी सीरम बनाएं।

सामग्री

विटामिन सी टैबलेट, विटामिन E कैप्सूल, गुलाब जल ग्लिसरीन

कैसे बनाएं?

विटामिन सी टेबलेट को कूट लें। अब इस पाउडर में 2 चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच ग्लिसरीन और विटामिन E कैप्सूल ऑयल मिलाकर स्टोर कर लें। इसे फ्रिज में रखने पर एक हफ्ते तक यूज कर सकते हैं।

सामग्री

विटामिन C कैप्सूल, विटामिन E कैप्सूल, गुलाब जल, एलोवेरा

कैसे बनाएं? 

दो चम्मच एलोवेरा जेल में 2 विटामिन C कैप्सूल ऑयल, गुलाब जल और एक विटामिन E कैप्सूल ऑयल मिलाकर सीरम बनाएं। इस मिश्रण को फ्रिज में स्टोर करने पर 1 हफ्ते तक लगा सकते हैं।

कब लगाएं? 

विटामिन C से बना सीरम रात में लगाना ज्यादा बेहतर रहेगा। इसलिए इस सीरम को रात में चेहरे को क्लीन करने के बाद लगाएं। सीरम को ड्रॉपर की मदद से या हाथों पर लेके लगाएं। ड्रॉपर को फेस टच करने से बचाएं।

सीरम लगाने के फायदे 

रंगत में निखार बढ़ाएं, कोलेजन हाइड्रेटेड स्किन करें डैमेज रिपेयर