गुलाब की पंखुड़ियों जैसे हो जाएंगे होंठ! घर पर तैयार करें चुकंदर बाम

सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और इस समय सबसे ज्यादा परेशानी होंठों से रिलेटेड रहती है। महिलाएं हो या पुरुष होंठ तो हर किसी को खूबसूरत चाहिए होते हैं।

लेकिन कुछ गलत चीजों के यूज से आपके होंठ काले पड़ जाए। होंठों का कालापन पूरे मुंह की खूबसूरती को फीका कर देता है।

आज हम आपको बताने जा रहें है अपने होंठों को हमेशा के लिए आप कैसे लाल रख सकते हैं यहां हम जिस चीज की बात कर रहे हैं उस रामबाण का नाम है चुकंदर, जो आपको बहुत आसानी से मार्केट में मिल जाएगा।

आइये जानते है चुकंदर का प्रयोग आपको कब और कैसे करना है और इस बाम को बनाते कैसे हैं?

इस बाम को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक चुकंदर ले लेना है यह आपको आसानी से मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएगा।

उसके बाद उस चुकंदर के ऊपर की परत को उतार देना हैं। आप चाहे तो उस उतरे हुए छिलके को फेंकने की बजाय उसे अपने होंठों पर बाम से पहले भी लगा सकते हैं।

इसके बाद उस चुकंदर को अच्छे से कद्दूकस कर लेना है जिसके बाद उसे अलग से किसी स्टील की प्लेट में निकल लें।  उस कद्दूकस किये हुए चुकंदर को 1 घंटे के लिए धुप में सूखने के लिए रख दें।

उस सूखे हुए चुकंदर को मिक्सी ग्राइंडर में डालकर उसका एक पाउडर बना लें। उस पाउडर में आर्गेनिक एलोवेरा जेल मिला लें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिये।

आखिरी में मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अच्छे से अपने होंठों पर लगा लें और सूखने दें।

हेयर केयर में अंडे का ऐसे करें यूज, बाल देख हर कोई करेगा तारीफ