क्या आप जानती है जापानी महिलाओं कि ब्यूटी सीक्रेट्स?

जापानी महिलाएं दुनियाभर में अपनी बेदाग, निखरी और चमकती स्किन के लिए जानी जाती हैं।

जापान के लोगों की स्किन में एक गजब का ग्लो देखने को मिलता है। आखिर कैसे उनकी स्किन इतनी ग्लोइंग है। इसकी खास वजहे हैं। 

जापानी ब्यूटी सीक्रेट्स

आज हम आपको उन जापानी ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपनी त्वचा में निखार ला सकते हैं।

बार- बार चेहरा साफ करें

जापानी महिलाओं के खूबसरत दिखने का एक कारण यह है कि वे अपने चेहरे को बार- बार साफ करती रहती हैं।

गर्म पानी से नहाएं 

गर्म पानी से नहाएं जापान की महिलाओं का ऐसा मानना है कि गर्म पानी से नहाने से त्वचा में निखार आता है और खूबसूरती बढ़ती है.

ग्रीन टी 

ग्रीन टी पीने से भी त्वचा को बहुत फायदा होता है। आप अपनी खूबसूरती ' में निखार लाने के लिए जापानी। महिलाओं की तरह आम चाय की जगह ग्रीन टी पी सकती हैं।

चावल के पानी का उपयोग

चावल के पानी में विटामिन्स पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इसका ऐसे इस्तेमाल करें -

ऐसे करें उपयोग  

चावल के पानी का उपयोग करने की विधि बहुत सरल है। 10 से बारह मिनट तक आप चावल को पानी में भिगोकर उस पानी को अलग कर लीजिए।

चेहरा और बाल साफ करें 

अब इस पानी से आप अपने बालों और चेहरे को धो सकते हैं। आप देखेगें कि दो तीन दिन ऐसा करने से आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा।

सी फूड पाउडर  

जापानी महिलाएं सी फूड पाउडर को जैतून के तेल के साथ पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाती हैं। आप भी ऐसा कर सकती हैं।