क्या आपकी स्किन दे रही हैं ये संकेत, कहीं आपको स्किन कैंसर तो नहीं?

कैंसर के जितने भी प्रकार हैं, इनमें स्किन कैंसर बहुत कॉमन है. साथ ही यह कैंसर पूरी तरह ठीक भी हो जाता है, बस जरूरी है कि इसका समय पर पता चल जाए.

आमतौर पर स्किन कैंसर के बारे में लोगों को बहुत बाद में जानकारी मिलती है.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम सभी अपने शरीर पर लगातार बन रहे नए निशान और मोल इत्यादि पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं. यही लापरवाही आगे चलकर स्किन कैंसर के रूप में सामने आती है

तो चलिए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं, जिससे कि हम अपनी त्वचा को इस गंभीर बीमारी से बचा सकें।

स्किन कैंसर के लक्षण 

– त्वचा पर अचानक से बहुत अधिक तिल और निशान बनने लगना. – किसी पुराने तिल या त्वचा लहसुन का आकार अचानक से बढ़ जाना. – त्वचा पर दिख रहे किसी तिल नुमा निशान से लगातार पपड़ी उतरना – त्वचा पर लाल पपड़ीदार निशान बन जाना और समय के साथ इनका आकार बढ़ते जाना

स्किन कैंसर के मुख्य प्रकार

बेसल सेल कार्सिनोमा (बीसीसी), स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी),मेलेनोमा और मेर्केल सेल कार्सिनोमा (एमसीसी)

स्किन कैंसर कैसा दिखता है?

त्वचा के रंग, आकार, प्रकार, शरीर के अलग हिस्सों और कैंसर के अलग प्रकार के कारण स्किन कैंसर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में काफी अलग दिख सकते हैं।

किन लोगों को है ज्‍यादा खतरा

वैसे तो स्किन कैंसर का खतरा किसी भी व्यक्ति को हो सकता है लेकिन गोरे रंग, प्राकृतिक रूप से लाल या भूरे बालों वाले, स्किन पर झुर्रियों वाले, सेंसेटिव स्किन वाले या स्किन कैंसर की हिस्ट्री वाले परिवार में जन्मे लोगों को खासतौर पर बचाव के साधन अपनाने की जरूरत होती है।