समर सीजन में मिलेगा हॉलीवुड इंस्पायर्ड लुक, बस फॉलो कीजिए ये आसान स्टेप्स

फैशन की तरह मेकअप में भी ऐसे तमाम लुक्स हैं, जो हमारे स्टाइल को पूरी तरह से बदल देते हैं. इन्हीं में एक है- ग्लैमर ब्यूटी.

इसमें बोल्ड मेकअप से लेकर ड्रैमेटिक हेयर स्टाइल और फैशनेबल फैशन चॉइस तक जैसी चीजें हैं.

पिछले काफी समय से ग्लैमर ब्यूटी को फॉलो किया जा रहा है. इससे न सिर्फ आपके लुक में अलग तरह का निखार आता है बल्कि स्टाइल सेंस में भी चेंज दिखता है.

अगर आप भी इस सिंपल ब्यूटी लुक को कैरी करना चाहती हैं, तो ये टिप्स आपके काम आने वाले हैं.

बोल्ड लिप्स

बोल्ड लिप कलर क्लासिक ग्लैमर ब्यूटी स्टेपल है. रेड, बरगंडी और डीप प्लम शेड्स आपके मेकअप लुक में ग्लैमर का टच जोड़ने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं

 स्मोकी आईज 

स्मोकी आई एक ड्रैमेकिट लुक है, जो आंखों में डेप्थ को बढ़ाता है. स्मोकी आईज लुक्स के लिए ब्राउन, ग्रे और ब्लैक शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

विंग्ड आइलाइन

विंग्ड आईलाइनर एक क्लासिक मेकअप टेक्नीक है, जो किसी भी लुक में ग्लैमर टच देती है. लैशेज के लिए आप लिक्विड या जेल लाइनर को लगाना बेहतर ऑप्शन हो सकता है

स्लीक पॉनीटेल

स्लीक और लो पोनीटेल एक सिंपल हेयरस्टाइल है, जो किसी भी मेकअप लुक के लिए परफेक्ट है. स्लीक फिनिश के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा.