स्ट्रेटनिंग के बाद ऐसे करें अपने बालों की सही देखभाल

बदलाव के लिए 

अपना लुक चेंज करने के लिए लड़कियां कभी बालों को कर्ल करवाती हैं तो कभी स्ट्रेट।

हो सकते हैं हानिकारक 

केमिकल्स की मदद से ये सभी ट्रीटमेंट संभव होते हैं जो काफी हानिकारक भी साबित हो सकते हैं, यदि उनकी अच्छी देखभाल ना की जाए ।

देखभाल है जरूरी 

ये केमिकल्स काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं इसलिए स्ट्रेटनिंग करवाने के बाद बालों को काफी देखभाल और पोषण की जरूरत होती है।

इन बातों का रखें ध्यान 

ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत में बाल काफी अच्छे लगते हैं लेकिन कुछ समय के बाद सही देखभाल ना मिलने के कारण ये खराब लगने लगते हैं।

धूप से बचाव 

अपने स्ट्रेट किए हुए बालों को धूल और धूप से बचाना बेहद जरूरी है क्योंकि सूरज की किरणें बालों को बुरी तरह से डैमेज कर सकती हैं।

सही कंघी का चुनाव 

सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांतों वाली कंघी का ही प्रयोग करें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपके बाल टूट सकते हैं।

गर्म पानी 

बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचें। इससे बालों की नमी खत्म हो जाती है।

कलर से बचें 

अपने स्ट्रेट किए हुए बालों पर मेहंदी या कलर का प्रयोग ना करें। यदि लगाना चाहती हैं तो स्ट्रेटनिंग से पहले ही करवा लें।

सही देखभाल 

शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनिंग जरूर करें। चाहें तो होममेड माइल्ड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।